एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

0
778

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) बीएचयू में धरना दे रही छात्राओं पर लाठी चार्ज करने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता फूंकर अपना विरोध दर्ज कराया।  मौके पर प्रदीप धनखड़ ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करना बड़ी निंदा का विषय है। छात्राएं अपने स्वाविमान को बचाने की मांग को लेकर धरना दे रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने पुरुष पुलिस से छात्राओं को पिटवाकर अपनी छोटी मानसिकता का उदाहरण दिया है। एक तरफ ताे बीजेपी सकरार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों पर इस तरह के लाठी चार्ज करवा कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। बीएचयू में पढ़ने वाली छात्राओं का अरोप है कि यूनिवसिर्टी व हास्टल का माहौल ठीक नहीं है और उनके साथ छेडछाड़ की जाती है। यूनिवर्सिटी प्रशासन व बीजेपी सरकार द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों को खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उल्टा छात्राओं पर डंडे बरसवाए जा रहे हैं। पुरुष पुलिस द्वारा महिला हास्टल में घुसकर छात्राओं को पीटा जा रहा है, जिससे बीजेपी के बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ नारे की धज्जियां उठा रही हैं। मौके पर दीपक रावत ने कहा कि नवरात्रों में लड़कियों को देवी का रुप मानते हुए उनकी पूजा की जाती है, लेकिन बीजेपी सरकार लड़कियों को पिटवाने में लगी हुई है। इस सरकार के कार्यकाल में सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हिटलर की तरफ काम कर रहे हैं। उन्हें छात्रों की कोई चिंता नहीं है, वो केवल सरकार को खुश करने में लगे हुए हैं। दीपक ने कहा कि सरकार लड़कियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की जगह उनके हक की आवाज को दवाने में लगी हुई है। मौके पर सन्नी मुजेसर, अशोक सरपंच, कपिल हुड्डा, निपुण वत्स, नवीन, कपिल रावत, सौरभ, अजय, दिनेश आदि मौजूद थे।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY