एनआईटी 86 में विकास कार्यो को लेकर किसी प्रकार की नही होगी कमी – राजीव कालोनी – समय पर रोड का काम हुआ शुरू – विधायक नागेंद्र भड़ाना

0
1761
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद ।एनआईटी विधानसभा -86 में विकास कार्यो की किसी प्रकार की कमी नही छोड़ी जाएगी ओर जनता कोहर सुख सुविधाएं मुहैया कराना मेरा धेय्य है यह उदगार एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना ने राजीव कालोनी समय पर रोड का आरएमसी सड़क का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये । यह सड़क लगभग 200 मीटर की है इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने नागेंद्र भड़ाना का आभार जताया ।
नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर , केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आशीर्वाद एवम सहयोग से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र आज विकास से पूरी तरह सराबोर है । उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की किसी तरह की कमी नही है । जनता को अच्छी सड़के , पीने का पानी , सुंदर पार्क सभी चीजे मुहैय्या हो रही है । उन्होंने कहा की जनता मेरी ताकत है और जनता के सभी सुख दुख मेरे अपने है । क्योंकि एनआईटी क्षेत्र मेरा परिवार है ।

एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी किसी तरह की कोई भी समस्या होगी तो वह सीधे उनसे मिले और संपर्क करें वह उनकी समस्या का हल करवाएंगे । इस अवसर पर
पार्षद मनवीर भड़ाना , वीरेंद्र डागर एडवोकेट, गिर्राज मास्टर, राजेश डागर, मेजर श्रीचंद, डॉक्टर पवन डागर, लेखराज डागर ,मास्टर लज्जाराम ,सुधीर त्यागी, धर्मेंद्र तेवतिया ,सतीश फोगाट ,महेंद्र महलवार , इलियास सरपंच, संतोष नागर ,रामचंद्र महेश्वरी, रामसरन देवीचरण शर्मा ,धर्मपाल बलवीर, कृपाल वैष्णव ,गज्जू , चंदर ,नरेश वैष्णव, सोनू तवर, मामचंद फोटोग्राफर ,पंडित हरिशंकर ,जल सिंह तवर, देशराज हार्डवेयर ,कृष्ण खटाना, आरती शर्मा ,रूप चौधरी, कालीचरण, रविंद्र डागर, दीपक, डागर वीरेंदर डागर, सुरेश भड़ाना, पवन वैष्णव ,प्रदीप डागर ,धर्म सिंह डागर ,विक्की डागर ,इंदरजीत डागर ,सुरेंद्र एडवोकेट, लेखराज डागर, छगन वैष्णव ,नानक पंडित, सत्तार खान, भूदेव, विजेंद्र ठाकुर, बिल्लू गुर्जर, बसंत चौधरी ,अनिल पांचाल, प्रदीप नागर शिव स्कूल ,विजयपाल, संदीप चौहान, विजयपाल बच्चूं सिंह तेवतिया ,ठेकेदार देवदत्त, करण इंजीनियर ,देवेंद्र, परविंदर, जोगिंदर ,जीतराम ,विक्की डागर, बदले प्रधान ,महेंद्र सिंह खूुटेला ,करण सिंह, राजेंद्र प्रधान, दिनेश तेवतिया़़़़़़ गजराज रावत , धनसिंह डागर ओर क्षेत्र के मौजिज लोग खास तौर पर मौजूद रहे ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY