एनआईटी फरीदाबाद 1-2 चौक की हवा में जहर ( क्लिक करें खबर पढ़े फोटो सहित )

0
1369

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद में दीवाली को लेकर साफ सफाई करने के बाद दुकानदार सरेआम सडक किनारे कूडे में आग लगाकर एनजीटी एक्ट को धूंए के गुबार में उडा रहे हैं, दुकानदारों को न तो एनजीटी एक्ट का डर है और न ही किसी संबधित विभाग के अधिकारियों का, इतना ही नहीं शहर में पर्यावरण मंत्री होने के बाद भी अधिकारी अपने घरों में चैन की सांस ले रहे हैं और सडकों पर लोगों की सांसों में जहर घोला जा रहा है,, ऐसा दृश्य फरीदाबाद के सबसे व्यस्तम 1-2 चौक पर ताजा हवा में घुली धुऐ की जहरीली गैस का देखा गया जहां किसी दुकानदार ने सुबह ही कूडे में आग लगा दी जिससे पूरे क्षेत्र में धूंआ ही धूंआ फैल गया और लोगो को आवागमन के दौरान सांस लेने में परेशानी हुई।

 
फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के सबसे व्यस्तम 1 – 2  चौक पर किसी दुकानदार ने सरेआम सडक किनारे एनजीटी एक्ट में ही आग लगा दी और उससे निकलने वाले धुंए ने पूरे क्षेत्र को अपनी काली गैस के आगोश में ले लिया। चौकिये मत आग कानून के किसी कागजात में नहीं लगाई गई बल्कि कानूनी द्वारा लगाये एक्ट की अवेहलना की गई, सुबह-सुबह ताजा हवा में काले धूंए के दिखाई दे रहे ये गुबार  किसी दुकानदार की कारगुजारी का नतीजा है, जिसने दीवाली के लिये साफ – सफाई करने के बाद निकले कूडे में आग लगा दी, आग इंतनी भयंकर लगी कि धूंए से पूरी सडक पर आवागमन करने वाले लोगों को रुकना पडा और अपनी सांसें रोकर आगे निकलना पडा। इस तरह के वाक्या शहर में लगभग रोजाना देखने को मिल रहे हैं मगर शहर में पर्यावरण मंत्री होने के बाद भी अधिकारी सख्त नजर नहीं  आ रहे, जिससे आजाद लोगों को आजादी में न तो किसी कानून का डर है और न ही किसी संबंधित अधिकारी और पर्यावरण मंत्री तो उनके अपने ही है तो फिर डर किस बात का।
इस बारे में सडक से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही वह सडक से निकला तो उसे भीड और भीड के बीच से निकलता हुआ धूंआ नजर आया है उसको लगा कि किसी गाडी में आग लग गई पास आकर देखा तो किसी भले आदमी ने अपनी अच्छाई को सडक किनारे जलाया हुआ है, जिससे उसको सांस लेने में काफी पेरशानी हुई और अंदर उसका दम घुट सा गया, जिसपर उसने अपील की कि जो व्यक्ति सरेआम लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों के  खिलाफ कार्यवाही की जाये। 
मूलचंद गोयल, राहगीर

आग लगाते हुए दूकान कर्मचारी 

 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY