एड्स नही छुआछूत की बीमारी- दिवाकर मिश्रा

0
1100

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद 4 दिंसबर। सामाजिक संस्था जनसेवावाहिनी के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि एड्स छुआछूत की बीमारी नही है। एड्स के प्रति जागरूकता ही इसका ईलाज है। सावधानी एवं जागरूकता के दम पर ही हम निरोगी रह सकते हैं। सही दिनचर्या, सही खानपान, नियमित व्यायाम से हम तमाम तरह की बिमारियों से बच सकते हैं। श्री मिश्रा ने उपरोक्त विचार स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

बल्लभगढ़ पंजाबी मोहल्ला स्थित ज्ञान भारती हाई स्कूल में जनसेवावाहिनी संस्था द्वारा  स्वास्थ्य जागरूकता सेमीनार का अयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चो को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने बतौर मुख्य वक्ता बच्चों को बताया कि बच्चे फास्ट फूड से परहेज करें, बाहर खुली दुकानों से तली हुई चींजें न खाएं, स्वच्छ पानी पीएंगें तो बिमारियों से दूर रहेंगें। श्री मिश्रा ने एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एड्स संबंधित भ्रांतियों से बचे, एड्स की पूर्ण एवं सही जानकारी ही एड्स का ईलाज है। यह कोई छुआछूत की बीमारी नही है। संक्रमित सूंई, संक्रमित रक्त,संक्रमित से यौन संबंध से ही एड्स होता है। इसलिए सावधानी रखें और स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर ज्ञान भारती हाई स्कूल  के चेयरमैन राजेश शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल मंजू शर्मा, मीनाक्षी, दर्शना अरोड़ा, अलका अनेजा, सुमित शर्मा, वैशाली शर्मा, बीनू तोमर, बीना रानी एवं श्रद्धा पांडेय अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY