एडिशनल एसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

0
1652
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के एडिशनल एस पी शशिकांत तिवारी ने कोठी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। जिन्होंने थाने की राइफल को चेक करते हुए क्राइम रजिस्टर व उपस्थिति रजिस्टर भी देखा । इसके अलावा शशिकांत तिवारी ने कॉन्स्टेबल व उपनिरीक्षकों को परेड कराई । थाना परिसर का मुआयना करते हुए पुलिसकर्मियों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। थाने के बाहर लगी होल्डिंगो के बारे में जनता को जागरूक किया और बताया कि अगर भू माफिया किसी की  जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं जिसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाता है।अगर आवेदक को लग रहा है कि गलत रिपोर्ट लगाई गई है तो दुबारा भी इस पर सक्षम अधिकारी के द्वारा जांच कराई जाती है। वार्षिक निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी समर बहादुर हैदरगढ़ भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि कोठी थाना पहले से ज्यादा सुधार हुआ है और काफी  साफ सफाई हुई है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY