एक ही खेल में हिस्सा ले पायेगा एक विद्यार्थी, डायरैक्टर सैंकेंंडरी एजुकेशन पंचकुला ने किया पत्र जारी

0
925

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) खेलों को बढावा देने के लिये सरकार ने हाल ही में हरियाणा के सभी जिलों में शिक्षा विभागों को एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि अब स्कूल की तरफ से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हिस्सा लेने वाला खिलाडी सिर्फ एक ही खेल में हिस्सा ले सकेगा, ये पत्र डायरैक्टर सैंकेंंडरी एजुकेशन पंचकुला से जारी किया गया है, जिसपर फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर वर्मा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जिले के सभी स्कूलों और संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर वर्मा ने बताया कि अभी तक स्कूल में पढने वाला विद्यार्थी एक साथ कई खेलों में भाग लेता था मगर अब एक विद्यार्थी सिर्फ एक ही खेल में हिस्सा लेगा, जिससे उस खिलाडी का फोकस सिर्फ एक ही खेल पर होगा और वही मैडल जीत सकेगा।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY