एक के बाद एक कई बिजली हादसों से सबक लेते हुए आननफानन में बाँटे बिजली सेफ्टी टूल किट बैग

0
1028

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद/16/03/2018/बिजली विभाग सर्कल फरीदाबाद में एक के बाद एक बिजली से हुए कई हादसों से सबक लेकर कुछेक हद तक कुंभकरण की नीन्द में सोया बिजली विभाग जागा व आननफानन में पूर्ण सेफ्टी किट जिसमे प्लास, पेचकस, सेफ्टी बेल्ट, इन्चीटेप, हेड टार्च, स्लाइड रिंच, सेफ्टी टेस्टर, हैंड टार्च, हेक्सा ब्लेड, एच.टी. सेन्सर व हेलमेट आदि फरीदाबाद के अन्तर्गत आधीन प्रत्येक सबडिवीजन को बीस-बीस सेफ्टी टूल किट मुहैया कराई गई जिसमें हैंड ग्लव्ज सम्मलित नही थे । अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ये किट आपको बेहतर प्रयुक्त कार्य के लिये उदाहरण के तौर पर प्रत्येक सबडिवीजन को दी जा रही हैं ।

जो कि टेक्निकल फील्ड स्टाफ के लिये विभाग दवारा एक कम्पनी से करार कर ली गई हैं जो आगामी समय मे और जिस-जिस तरह से जरूरत होगी आपको तुरन्त प्रभाव से मुहैया कराई जायेंगी । सबडिवीजन मथुरा रोड व तिलपत के बिजली कर्मियों को ये सेफ्टी किट वितरित करते हुए सबडिवीजन तिलपत के एसडीओ रविन्दर कुमार सहित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के चेयरमैन व एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के नेता सुनील खटाना के साथ यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी, जिलेसिंह कहराना, जगदीश पेरवाल, वीरसिंह, इन्दर यादव, सन्दीप लाम्बा, राजकुमार, नवीन राणा, जीता नागर आदि कर्मचारियों को किट वितरित कर सुरक्षा से कार्य करने की सलाह देते हुए सावधान, सतर्क होकर बिजली को ठीक करने का आव्हान किया ।।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY