एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाऐं – अमन गोयल

0
771

TODAY EXPRESS NEWS : लॉयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल के तत्वाधान् में सेक्टर-8 की रेजिडेंन्टस वैलफेयर एसोसियेशन, नॉथ वेस्ट ब्लॉक, हॉस्पिटल ब्लॉक, नालन्दा स्कूल ब्लॉक एवं गोल्डन ऐज पिप्पल वरिष्ट नागरिक एसोसियेशन के सहयोग से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अन्तर्गत सूरदास पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। लॉयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल के प्रधान लॉयन सुरेश शर्मा के नेतृत्व में एक समर्पित टीम द्वारा पूरे सुरदास पार्क की सफाई की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमन गोयल, युवा बीजेपी नेता ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए समस्त समाज का आव्हान किया कि हम अगर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाऐं तो हमारे आसपास एवं शहर की एक अलग छवि दिखाई देगी। अमन गोयल ने आश्वासन दिया कि सूरदास पार्क अगले कुछ समय में एक मॉडल पार्क बनेंगा। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि पर्यावरण सेवक एनके गुप्ता ने सभी को स्वच्छता संकल्प की शपत दिलाई। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि लॉयन क्लब सूरदास पार्क के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहेगा। आरडब्लयू के प्रधान आरएस मलिक, डेफोडिल कल्ब के प्रधान सुरेश शर्मा एवं वरिष्ट नागरिक ऐसोसियशन के आरके शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया। सेक्टरस कान्फ्रेडशन के अध्यक्ष एनके गर्ग ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एनके गुप्ता, योगेश गुप्ता, अनिल अरोड़ा, आरएस मलिक, चौ. सुखबीर सिंह, बिजेन्द्र शर्मा, एनके भल्ला, सुनील आनन्द, अनिल खुराना, अरूण आर्य, श्रीमती रेखा शर्मा, लता शर्मा, बीएस रावत, सुरेन्द्र पहल, जेआर बिजलवान, जयबीर सेठी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सम्मापन श्रीमती रेखा शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY