एक्सीएन ढाका ने बनाया नगर निगम को नरक निगम 

0
2337
nagar nigam faridabad file photo

TODAY EXPRESS NEWS / Report / Subhash Sharma / Faridabad /  प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर के स्वच्छ भारत अभियान को नरक बनाने पर तुले एक्सईएन विजय ढाका। फरीदाबाद के बजाए चंडीगढ़ ज्यादा रहते है। पिछली सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरी हासिल करने वाले ढाका के पास आजकल वार्ड 19 का भी चार्ज है, यहां डब्ल्यूसीआरए 21ए के पदाधिकारियों ने इस अख्खड़ अधिकारी को अनेक बार लिखित में दिया कि सेक्टर के 75 प्रतिशत एरिया में सीवर जाम है, गालियों में गंदा पानी निकल रहा है। लोग पीलिया, वायरल व डेंगू के शिकार हो रहे है। यहां तक कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी यहां के पदाधिकारियों के टेलीफोन नंबर उन्हें नोट करवा कर इनकी पानी, सीवर की समस्या को दूर करने कहा। ये महाराज उस दिन भी चंडीगढ़ थे परंतु अधिकारियों की स्पेशल श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले ढाका ने इस बात की कोई परवा नहीं की और किसी समस्या का समाधान है नहीं करवाया । सेक्टर के 6 में से 3 ट्यूबवैल की मोटरें हफ्तों से खराब है, पानी की भारी किल्लत है परंतु महोदय का पिछली सरकारों के कार्यकाल का नशा गायब नहीं हुआ है। बिना कोई काम किए वेतन व सुविधाएं ऐंठ रहे है। इस अधिकारी के घर के और सदस्य भी सरकारी नौकरी में है, लिहाजा सस्पेंशन की कोई परवाह नहीं। लोग अपनी समस्याएं लेकर इनके दफ्तरों की दीवारों पर टक्कर मारते रहे, जिससे इन्हें कुछ लेना देना नहीं है। इसी रव्वये को लेकर डब्ल्यूसीआरए सेक्टर  21ए ने इनको बर्खास्त करने की मांग की है।  

कमल दीक्षित स्वच्छ भारत अभियान के बीजेपी प्रदेश प्रभारी
इससे पूर्व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान हरियाणा  प्रदेश के संयोजक कमल दीक्षित को भी लिखित में क्षेत्र में फैल रही सीवर की गंदगी के बारे में अवगत कराया।  तो पता चला है कि श्री दीक्षित ने भी  xen Vijay Dhaka से संपर्क साध उन्हें तुरंत सेक्टर 21a की शिकायत दूर करने के लिए कहा परंतु उनकी बात पर भी उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी.  

LEAVE A REPLY