एक्टर संजीव नागर का नया सॉंग ” ऐ हम नवा ” राजधानी दिल्ली के एक निजी होटल में लांच किया गया.

0
1004

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) तेरे हाथो की लकीरो पर मेरा नाम लिखा है की सफलता के बाद अब एक्टर संजीव नागर का नया सॉंग ऐ हमनवा  गीत 28 मई की शाम को राजधानी दिल्ली के एक निजी होटल में लांच किया गया. इस मौके पर एक्टर संजीव नागर , एक्टर डायरेक्टर दिनेश मोहन , एक्टर सपना दत्ता , रजनीश , जय भारत सहित टीम के मेम्बर्स ख़ास तौर पर मौजूद रहे जिन्होंने इस एल्बम सांग को फिल्माने में अहम् योगदान दिया। आपको बता दे की यदि आपको यह सांग सुनना हो तो ऊपर जाकर आप इस सांग को सुन सकते है.

” ऐ हमनवा ”  गीत में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले मॉडल एक्टर चौधरी संजीव नागर ने टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता अजय वर्मा  से ख़ास बातचीत की और उन्होंने बताया की इस गीत को करीब एक महीने पहले डायरेक्टर दिनेश मोहन की डायरेक्शन में मात्र एक ही दिन में फिल्माया गया है. जिसका लांच आज दिल्ली के एक निजी होटल में किया गया. उन्होंने बताया की  महीने पहले उन्होंने   ”  तेरे हाथो की लकीरो पर मेरा नाम लिखा है ” एल्बम सांग में काम किया था जिसे दर्शको द्वारा यूट्यूब में बहुत सराहा गया।  इसी  की सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने अब  ” ऐ हमनवा ”  गीत में बतौर लीड एक्टर काम किया है. उन्होंने बताया इस इस गीत को सफल बनाने के लिए एक्टर व डायरेक्टर दिनेश मोहन और उनकी पूरी टीम ने उन्हें बहुत मदद की है  जिसके लिए वह उनका दिल से धन्यवाद करते है. एक्टर नागर ने बताया की इस गीत के लॉन्च होनी के बाद से यूट्यूब पर कई दर्शक उनके द्वारा किये गए काम को बेहद सराह रहे है और उन्हें चिरपरिचित लोग उन्हें फोन करके शुभकामनाये दे रहे है.उन्होंने बताया की अगर उन्हें इसी तरह पब्लिक मीडिया और दर्शको का प्यार मिलता रहेगा तो वह जल्दी ही बड़े प्रोजेक्ट में उन्हें दिखेंगे। संजीव नागर ने बताया की उन्होंने कई मशहूर ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की है जिसके बाद उन्हें किस्मत से टीवी सीरियल्स में भी काम करने का मौक़ा मिला जिसके चलते उन्होंने हाल ही में जी टीवी पर ज़िंदगी महक की – नाम के सीरियल में भी काम किया था. संजीव नागर ने बताया की जहाँ उन्होंने बॉलीवुड फिल्म हाल्फ गर्लफ्रैंड में एक असिस्टेंट का रोल किया था वहीँ बॉलीवुड में उनके कुछ आने वाले प्रोजेक्ट्स भी है जिसमे वीरे दी वैडिंग  फिल्म की शूटिंग उन्होंने हाल ही में दिल्ली में शूट की है. जिसमे करीना कपूर और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
मॉडल एक्टर संजीव नागर द्वारा उनके प्रोफेशनल काम की पूरी जानकारी नीचे है —–
 
The details of these are _
Tvc ads for Its Pro protein supplements
Teleshopping ad for Snapdeal Products (DEN Channel)
Movies – Crush in Jaipur(french movie)
Half Girlfriend (college colleague of Shraddha Kapoor and Arjun Kapoor in song Baarish)
Robot 2 (in the scene of a VIP Spectators)
Print Shoots, print shoot for DUNKALL’S Passion for Fashion
Snapdeal product shoots, Den Channel,
Mtv Love School 2 Episode 1n 2
IIT Roorkee Fashion Show 2016
JIIT fashion show 2017
Father’s day promo vedio for Ferns n Petals.
Zindagi Ki Mehak at Zee TV – Short character of a financial advisor .
Zoya Akhtar’s web series – Made In Heaven.
Movie – Veere di wedding.
Song – ‘TERE HATHO KI LAKIRO PE’ for MG RECORDS.
SONG – AYE HUMNAVA
संजीव नागर की बैग्राउण्ड लाइफ के बारे में — 
मॉडल और एक्टर संजीव नागर ने बताया की उनके दादा जी चौधरी चंद्रु सिंह नागर फरीदाबाद के बुआपुर गांव में किसान वाले थे उन्होंने बताया की उनके दादा जी आसपास के 48 गावो में बहुत मशहूर हुआ करते थे जिसके चलते गांव के लोगो ने उन्हें सर्वसहमति से सरपंच बनाया गया और उनके दादा जी सरपंच बन गए. एक्टर संजीव नागर ने बताया की जब उनके पिता तेजपाल सिंह नागर की उम्र मात्र 16 साल की थी तो उन्होंने अपने पैर पर खड़े होने के लिए दिल्ली शहर को चुना जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में आकर छोटी मोटी नौकरियाँ कि जिसके चलते उन्होंने किसी के यहाँ ड्राइवर की नौकरी की थी. संजीव ने बड़े ही गर्व के साथ कहा की उनके पिता ने अपनी लाइफ में इतनी मेहनत की है की जो कभी किसी की कार चलाया करते थे वो आज एक सफल टूर ऐंड ट्रैवल का बिजनेस चला रहे है. संजीव नागर ने बताया की उनके पिता के दिन रात काम में जुटे होने के कारण उन्हें कभी वो प्यार और दुलार नहीं मिला जैसे और बच्चो को मिलता है वहीँ वह हमेशा अपने आप को काम आकर्षित बच्चा मानकर अकेला रहना ही पसंद करते थे.   लेकिन अचानक से उनका धयान सिर्फ पढाई पर रहने लगा जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय पढ़ाई को दिया वहीँ उन्होंने धीरे – धीरे अपनी फिटनेस पर भी धयान दिया जिसके चलते उन्होंने मॉडलिंग करने शुरू की जिसके बाद वह इसमें सफल भी हुए. उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी पढ़ाई आज भी जारी है और वह अब लॉ की पढ़ाई कर रहे है. उन्होंने बताया की उनके जीवन के सफर में काफी मुश्किलें आयी लेकिन उनका भगवान् पर भरोसा हमेशा रहा जिसके चलते उन्होंने संघर्ष करते हुए कड़ी मेहनत की और आज वह अपनी ज़िंदगी में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने बात करते हुए बताया की एमजी रिकॉर्ड्स  के बैनर तले उन्होंने एक हिंदी गाने में काम किया है जिसमे उन्होंने लीड किरदार का रोल अदा किया है. उन्होंने कहा की इस गीत के  होने के बाद जहाँ यूट्यूब पर काफी वियुस मिले वहीँ सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने बहुत सारी शुभकामनाये भी दी. उन्होंने कहा की वह अपनी लाइफ में एक सफल एक्टर के तौर पर काम करना चाहते है और अपने हरियाणा और देश का नाम दुनिया में रौशन करना चाहते है.

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY