एकता जैन आजतक के सास बहु और बेटियाँ शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी

0
1476

TODAY EXPRESS NEWS : एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन जिन्होंने कई टीवी सीरियल ,फ़िल्म में काम किया है ,अब वो आजतक न्यूज़ चैनल के टीवी शो सास बहु और बेटियाँ में नज़र आएँगी। वो इस शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी। इस शो वो पूजा कँवल के साथ स्पेशल एपिसोड में नज़र आएँगी। इस शो में हर बार वो अलग अलग विषय पर बात करती हैं। इस एपिसोड में झाड़ू ,कटका और वैक्यूम क्लीनर के बारे में बात करके शो की एंकरिंग करेंगे। इस शो के निर्माता हैं अमित त्यागी।  ये शो हर रोज़ दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे आजतक न्यूज़ चैनल पर टेलीकास्ट होता है।

http://युवा वकीलों को बुधवार को फिर निःशुल्क वितरित की जाएंगी ख़ास कानूनी किताबें

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY