उप मुख्यमंत्री का कोठी में हुआ जोरदार स्वागत

0
1281
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश ) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा लखनऊ से हैदरगढ़ किसान मेला में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे उप मुख्यमंत्री कोठी कस्बे में रुककर अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाए वही कोठी कस्बा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को  माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री  के आने की सूचना पर कोठी  पुलिस भी काफी मुस्तैद रही इसके अलावा कोठी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर  माज़िद फारूखी व हमराही सर्वेश यादव राम नारायण सोनू वर्मा सड़क पर लगी भीड़ को काफी सतर्कता के साथ हटवाया। वही कोठी के कार्यकर्ता शिवम जैसवाल ने उपमुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रभारी रवींद्र वर्मा शिव प्रताप नुरापुरी त्रिदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सोनू वर्मा संतोष वर्मा , मनोज गुप्ता सहित  सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY