उप बैंक प्रबंधक विनय सिंह ने बांटे बच्चों को बिस्कुट

0
769

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) शिक्षा क्षेत्र सिधौर के कोठी कस्बे में मां लक्ष्मी वैदिक शिक्षा निकेतन में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर के उप बैंक प्रबंधक विनय सिंह व बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंकिंग सेवा केंद्र के संचालक विनोद कुमार  के द्वारा बच्चों को बिस्कुट बांटकर आगे बढ़ने की कामना की आपको बताते चलें कि मां लक्ष्मी वैदिक शिक्षा निकेतन में मंगलवार को बच्चों को शैक्षिक प्रमाण पत्र बांटे गए जिसको लेकर बच्चों में काफी हर्षोल्लास देखा गया इसी को लेकर उप बैंक प्रबंधक विनय सिंह के द्वारा सैकड़ों बच्चों को बिस्कुट बांटकर कर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया  और उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मैं भी एक गरीब परिवार से संबंध रखता हूं आज मैं उप बैंक प्रबंधक हूं  उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि आप  ही  में से कोई जिला मजिस्ट्रेट बनेगा तो कोई एक्टर तो कोई नेता जो समाज व माता-पिता का नाम रोशन करने का कार्य होगा ।  इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा  के  बैंकिंग सेवा केंद्र के संचालक विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहां  कि मेरी यही कामना है कि हर एक बच्चा कहीं ना कहीं सफलता की ओर जाए और देश व  समाज का नाम रोशन करें। भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि अगर किसी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह निसंकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं उनकी हर संभव मदद की जाएगी। वही मुकेश कुमार विश्वकर्मा  ने अपने हाथों से बच्चों को बिस्कुट प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मां लक्ष्मी वैदिक शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य जितेंद्र बर्मा अमित वर्मा आशीष गुप्ता प्रकाश राज शिवप्रताप नूरापुरापुरी रामसरन  गंगा प्रसाद  रामखेलावन  आदि लोग मौजूद रहे

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY