TODAY EXPRESS NEWS( उत्तर प्रदेश – बाराबंकी ) वैसे तो योगी सरकार सत्ता में आने से पहले भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कर रही थी लेकिन यह सब बातें पूरी तरह से हवा हवाई साबित होती हुई नजर आ रही हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी के कोठी थाना से चंद कदमों की दूरी पर देखने को मिला जहां पर एक विकलांग महिला रामावती पुत्री भगतीप्रसाद की जमीन पर भूमाफिया इंद्रेश कुमार अवधेश मिश्रा देवेंद्र मिश्रा आदि लोगो ने जबरन दीवार उठा रहे थे पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत एसडीएम हैदरगढ़ संतोष कुमार से की एस डी एम ने मामले मे संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश कोठी थाना अध्यक्ष को दिया कोठी थाना अध्यक्ष ने अपने कॉन्स्टेबल को भेजकर निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया है। एसडीएम संतोष कुमार ने शनिवार तक राजस्व टीम भेजकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। और बताया है कि पीड़िता की जमीन जहां है उसको वहां मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 1457 स्थित कोठी सरकारी हॉस्पिटल के बगल हैदरगढ़ रोड के पास 1/ 6 भाग का बैनामा लिया था। जिस पर उक्त जमीन में नीव भी बनवा रखी थी जो हिस्से में साढ़े तीन बिस्वा बनती है। इसके अलावा पीड़िता की जमीन पर इंद्रेश कुमार अवधेश मिश्रा देवेंद्र मिश्रा आदि लोगों ने अपनी दबंगई के बदौलत दिवाल खड़ी कर रहे थे। फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल व उप जिलाधिकारी संतोष कुमार से की है और न्याय की गुहार लगाई है।
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com