उपायुक्त अशोक शर्मा ने समर कैंप का विधिवत रुप से दीप प्रज्जलन कर किया उद्घाटन।

0
1048

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात:  इस कैंप का आयोजन राजकीय बाल मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह में किया जाएगा। समर कैंप का आयोजन सोसाईटी फार दि प्रमोशन ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी पंचकुला, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग हरियाणा एवं ज्ञानोदय रेवाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उपायुक्त जिला के विद्यार्थियों और विशेषकर बच्चों में पढ़ाई के प्रति पैदा कर जिले के पिछडेपन के दाग को मिटाने का गम्भीरता से प्रयास कर रहें है। इन्ही के प्रयासों से नूंह में पहली बार तीन कालेजो मे बीएसई की कक्षाएं इस सैशन से प्रारंभ हो रही है। इसी कड़ी में नूंह जिला में अब तक 12 स्कूलो थे जिनमें विज्ञान सकांय की पढ़ाई होगी। विज्ञान सकांय मे विद्यार्थियों का लगाव और जुडाव बढ़े इसलिए समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि यह समर कैंप 28 जून तक चलेगा सुबह 08 बजे से 12:30 तक कक्षाएं लगाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि पढऩे के इच्छुक छात्रों को प्रशासन की और से सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार रोडवेज की बसों का प्रबन्ध बच्चों को समर कैंप तक लाने और ले जाने का किया जाएगा।      उन्होंने विद्यार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कामयाबी के लिए विषय का कॉन्सेप्ट स्पष्ट करना जरुरी है, कॉन्सेप्ट क्लीयर होने पर साईंस बहुत आसान लगने लग जाती है अत: विद्यार्थीयो को दो चिजो को ध्यान रखना होगा 1) स्ट्रेस फ्री रहना ओर अनुशासन से पढ़ाई करना फिर सब कुछ आसान हो जाऐगा। हमारा लक्ष्य बच्चो आईआईटी-जेईई /नीट करवाना नही बल्कि साईस को दैनिक जीवन की क्रियाओं मे शामिल करके समाज को एवं दृष्टिकोण को क्रियेटिव करना है जिसके लिए धैर्य ओर आत्म विश्वास का होना बहुत जरुरी है। उन्होंने अनेक उदाहरण दिए जिसमें उपायुक्त ने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण भी दिया कि वो पायलट के टैस्ट में असफल हुए और बाद में मेहनत के कारण ही वे मिशाईल मैन बने। विज्ञान संकाय का छात्र हर असम्भव कार्य कर सकता है। आईएएस और आई.आई.टी. में आने वाले अधिकतर छात्र विज्ञान संकााय के ही होते है। उन्होंने आईएएस की परीक्षा मे देश भर में दुसरा स्थान प्राप्त करने वाली सोनीपत की बेटी अन्नु का उदाहरण भी दिया। जिनके माध्यम से लड़किया आज सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र मे अपने झंडे गाड़ रही है। प्रेम कुमार यादव स्टेट कॉर्डिनेटर स्पस्टी पंचकूला ने समर साइंस कैम्प की रुपरेखा से विस्तृत जानकारी दी। यादव ने बताया कि इस कैम्प मे छह शिक्षक है जिनका नाम है मनोज कुमार मौर्य, दिपक कुमार, विनोद कुमार, अभिषेक शर्मा, अखिलेश कुमार एवं मोनू कुमार है जो सीयू राजस्थान, आईआईटी कानपुर, आईसर मोहाली ओर बीट्स पिलानी  बीट्स पिलानी,आईसर मोहाली,सीयू के अध्ययनरत विद्यार्थी है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. दिनेश शास्त्री,  निदेशक, मेवात इंजीनियरिंग कालेज डा. एम ए खान, बीईओ नूंह अब्दुल माजिद, बीईओ पुन्हाना डा. शादिक अहमद, पीताम्बर तेवतिया, हरेन्द्र तेवतिया, कैम्प संयोजक सुरेखा डागर, कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल कल्याण परिषद् से आशा शर्मा, सुपरवाइजर कौशल विकास, नूंह, रवि कुमार मीणा, विनय प्रतिक, डीएसएस,नूंह, विजय पटेल,   हरेन्द्र तेवतिया, संयोजक स्पस्टी,सभी मैनटरस्, 9वी से 12वी कक्षा के 347 विद्यार्थी को इस साईंस कैम्प मे कोचिंग लेगे के साथ साथ विभिन्न स्कूलो से आए शिक्षक उपस्थित रहे।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY