उपायुक्त अशोक शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए अधिकारियों की ली बैठक

0
833

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर 21 जून को मेवात मॉडल स्कूल में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों के लिए एक जून से प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर लें। यह बात डीसी अशोक शर्मा  ने आज लघु सचिवालय के काफ्रैंस हाल में आयोजित एक बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयत्नों से ही पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जा रहा है इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां निर्धारित करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम जिला, उपमंडल व खंड स्तर पर आयोजित किये जाएगे। उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम तथा खंड स्तर पर बीडीपीओ की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 1 से 3 जून तक उन प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो प्रतिभागियों को तैयार करेंगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा व खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों के नियुक्त पीटीआई व डीपीई का प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।  उन्होंने बताया कि 5 से 7 जून तक जिला के सभी स्कूलों में पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों, पीटीआई, डीपीई, खेल विभाग के योगा ट्रेनर्स, पुलिस व योग विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 9 से 11 जून तक उपमंडल, तहसील व खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन-प्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट, स्काउटस तथा जनसामान्य को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। डीसी ने बताया कि 13 से 15 जून तक जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। 19 जून को  सुबह 7 से 8 बजे तक कार्यक्रम की पायलेट रिहर्सल होगी। 20 जून को शहर में योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, महाविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स, कैडेटस व आमजन की भागीदारी होगी। पूरी तैयारी के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रात: 7 बजे शुरू होगा।   उपायुक्त ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला आयुष विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी प्रकार की तैयारियां समय रहते पूरी करवाएं। उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार, मंच व्यवस्था, सफाई, जलपान, शौचालयों, चिकित्सा, सुरक्षा एवं पार्किंग, जलपान, प्रतिभागी विद्यार्थियों को लाने-ले जाने तथा उनके बैठने, पंडाल, मैराथन, तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  बैठक में नगराधीश प्रदीप अहलावत ,जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम ,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  राकेश मोर,जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला समाज कल्याण विरेन्द्र सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मन्जू, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ , सिविल सर्जन मांडीखेड़ा, उप-सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, आयुष विभाग से डा. मनोज, डा. यशवीर, डा.शशांक समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY