उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
1170

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बुजुर्गों के साथ युवा भी अगर वैष्णो देवी, मथुरा वृंदावन या शिरडी जाना चाहें तो वो उनके कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि तीर्थ यात्रा से हर किसी को सकारात्मक दिशा मिलती है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें बुराईयों से बचाता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,दीपक दौलताबाद,रमेश तेवतिया,प्रवीण चौधरी,मनीष राघव,अनीता शर्मा, सुरेंंद्र बबलीराकेश सूरीबलवान शर्माविजय शर्मा , दिनेश कपूर , नजर मोहम्मद, बिजेंद्र सागरपुर,एलपी सिंह, राजेश ठाकुर, समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY