उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर जमकर मनाया गया जींद में बीजेपी की जीत का जश्न

0
954

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : फरीदाबाद सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय पर जींद उपचुनाव में बीजेपी की जीत का जमकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े पर डांस किया और लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। जींद उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा की जीत के जश्न में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार प्रशासन और बीजेपी सरकार की नीतियों की जीत है और जनता ने विकास के एजेंडे पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल कह रहे थे तो सत्ता के सेमीफाइनल में विपक्षी दल चारों खाने चित हुए हैं।  और भाजपा ने दमदार जीत हासिल की है । अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है तो बीजेपी को हर वर्ग ने जींद  में खुलकर वोट किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। गौरतलब है कि जींद में वैश्य समुदाय की नाराजगी दूर करने के लिए और जींद में प्रचार के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी को भी स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा गया था और करीब एक हफ्ते तक विपुल गोयल ने जींद  में रहकर स्थानीय उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा के साथ चुनाव प्रचार किया था। इस मौके पर बीजेपी कार्यालय पर मार्केट कमेटी  के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल, विजय शर्मा, सुरजीत अधाना, भाजपा प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा सागरपुर,अनीता शर्मा, पूर्व पार्षद धर्मपाल, कमल सौरोत और जवाहर गुप्ता समेत  कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY