उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एसी नगर और पटेल नगर में स्लम कॉलोनी निवासियों के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह

0
759

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : दीपावली पटाखे जलाने का नहीं बल्कि खुशियां बांटने का त्योहार है इसीलिए सभी को दीपावली पर स्वच्छता और संस्कार के संदेश के साथ स्वच्छ दिवाली मनानी चाहिए । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा की एसी नगर कॉलोनी में व्यक्त किए  जहां उन्होंने कॉलोनी निवासियों के साथ  दीपावली मिलन समारोह मनाया। विपुल गोयल ने एसी नगर के साथ साथ  पटेल नगर में भी स्लम निवासियों को मिठाई वितरित की । इस मौके पर विपुल गोयल ने सभी कॉलोनी निवासियों को मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने कहा कि इस दीपावली घर में स्वच्छता और  महिला सम्मान का एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि आजकल महिलाओं के खिलाफ जिस तरह अपराध बढ़ते जा रहे हैं उसे देखते हुए हर घर में इस दीवाली महिला सम्मान का एक दिया जरूर जलाएं । विपुल गोयल ने कहा कि वो जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करते हैं और त्यौहार मनाने की असली खुशियां तो जरूरतमंद लोगों के बीच आकर ही मिलती है। उन्होंने कहा कि स्लम निवासियों के साथ त्यौहार मनाने के साथ साथ बीजेपी सरकार ने कॉलोनियों में विकास के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य किया है । उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, सीवर सभी समस्याओं पर बीजेपी सरकार ने इतना काम किया है जितना पिछले 25 साल की सरकारें भी नहीं कर पाई। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र गुप्ता,पार्षद सुमन भारती, मोतीलाल गुप्ता, रिया बावेजा, विजेंद्र नेहरा सागरपुर, पूर्व पार्षद धर्मपाल, एचके बत्रा, वासुदेव अरोड़ा, यशपाल भल्ला, जगदीश वर्मा, आरसी कटोच, नीरज मावई, संजय बत्रा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY