उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की ऑल सेन्टस मार थोमा चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में चर्च के सामाजिक कार्यों की सराहना

0
868

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : फरीदाबाद सेक्टर 9 स्थित ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने अपने 50 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया और इस मौके पर उन्होंने चर्च को 50 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने कहा कि भारत में हिंदू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्म लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं और ऑल सेंट्स मार थोमा चर्च ने भी पिछले 50 साल में इस दायित्व को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि चर्च ने कुष्ठ रोगियों की सेवा, जरूरतमंद लोगों के आवास बनाना, बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराना, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ अभियान आदि अनेक सामाजिक कार्यों से समाज की सेवा की है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों थॉमस ईडुकुला और के एस अब्राहम ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का चर्च के स्वर्ण जयंती समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  50 साल में चर्च ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है और सेवा का यह सफर आगे भी जारी रहेगा । इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर ईसाई गुरु डॉक्टर  यूहानान मार डिमेद्रीयोस,ए एम जोन,जेम्स थॉमस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY