TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद: उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बुढैना गांव में 17 लाख की लागत से सड़क और 18 लाख की लागत से टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कांग्रेस में रहे बिजेंद्र चंदीला को भी बीजेपी में शामिल करवाया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी सेक्टर, गांव और कॉलोनियों में युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और अब तक सिर्फ फरीदाबाद विधानसभा के गांवो में 500 करोड़ से ज्यादा के कार्य हो चुके हैं। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि जल्द ही ग्रेटर फरीदाबाद नेहरपार फरीदाबाद विधानसभा में 32 करोड़ की लागत से बिजली के तार और ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंनें बुढैना और अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों की रुकी हुई फाइलें पास करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा काम फरीदाबाद में करवाया है और पिछले दो दशक से फरीदाबाद में रुके विकास के पहिए को एक नई रफ्तार दी है। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार, विजेंद्र चंदीला, बाबा भरता, रणजीत भाटी, हेम चंदीला, प्रकाश महाशय, अतर सिंह, कालूराम चौधरी बिसराम, भीम एडवोकेट, जगने नंबरदार, बाबूराम, सुधीर नंबरदार, कमल सौरोत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )