उद्योग मंत्री विपुल गोयल टोल कर्मियों पर बिफर पड़े !

0
704

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) बदरपुर टोल प्लाजा पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल स्वयं सोमवार सुबह 9:15 बजे बदरपुर टोल प्लाजा पहुंचे और वहां वाहनों की लंबी लाइन देखकर टोल कर्मियों पर बिफर पड़े। उन्होंने टोल प्लाजा पर खड़े होकर सारी लाइने खुलवाई और टोल कर्मियों को निर्देश दिए कि वे तय मापदंडो का पालन करें। 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगने पर टोल बैरियर फ्री कर दिया जाए । इसके लिए उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे टोल बैरियर पर अतिशीघ्र तय मापदंडों के बोर्ड लगवाएं। गौरतलब है की फरीदाबाद से विधायक एवं हरियाणा सरकार में उद्योगमंत्री विपुल गोयल हमेशा कुछ ना कुछ नया करने के लिए मशहूर रहे है और जहाँ भी उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो वह वहां औचक निरिक्षण करने पहुंच जाते है. आज भी फरीदाबाद – दिल्ली बदरपुर बार्डर पर वह जाम लगने के मुद्दे को लेकर पहुंच गए और टोल कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और टोल के सभी गेट खुलवा दिए जिसके चलते वहां सैकड़ो जाम में फंसे वाहन मिनटों में निकल गए.


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY