उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना

0
1278

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद- फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बुजुर्गों के साथ युवा भी अगर वैष्णो देवी, मथुरा वृंदावन या शिरडी जाना चाहें तो वो उनके कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विपुल गोयल ने कहा कि तीर्थ यात्रा से हर किसी को सकारात्मक दिशा मिलती है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें बुराईयों से बचाता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर आरएसएस के नगर संपर्क प्रमुख रविकांत सिंघल,मार्केट कमेट के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, बीजेपी के पार्षद नरेश नंबरदार,मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ललित सैनी, पू्र्व पार्षद धर्मपाल, राव महेंद्र, एलपी सिंह प्रधान ,राजकुमार राज, सीमा भारद्वाज, विजय शर्मा, ग्यासीराम, बशीर अहमद,बाबू खान, पीएन बत्रा समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY