उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने लिया 5 रूपये थाली का जायजा

0
985

Today Express News ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) उद्योग मंत्री विपुल गोयल 5 रूपये की थाली योजना का जायजा लेने पहुँचे फरीदाबाद के बीके अस्पताल । उद्योग मंत्री ने लोगों के साथ खाया 5 रूपये थाली का खाना । फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट चला रहा है 5 रूपये में थाली योजना का उद्योगमंत्री विपुल गोयल  ने जायजा लिया हैं  । विपुल गोयल ने लोगों से खाने की क्वालिटी के बारे में ली राय । लोगों ने की योजना और खाने की जमकर तारीफ । 5 रूपये थाली योजना से बीके अस्पताल में मरीज़ों और आसपास करने वाले हज़ारों लोगों को हो रहा है फ़ायदा । वही इस मौके पर उनके साथ बी के हस्पताल के सीएमओ डाक्टर गुलशन अरोड़ा उनके साथ मौजूद रहे वही उद्योगमंत्री ने खाने की गुणवत्ता को टेस्ट करने करने खुद भी 5 रूपये थाली का खाना खाया। उद्योगमंत्री ने खाना खाने के बाद बताया कि वह आज फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में पांच रुपये थाली योजना का रियल्टी चेक करने आये थे वहीँ उन्होंने खुद 5 रूपये थाली के खाने को खाया भी है और उन्होंने बताया कि खाना वाकायी में स्वादिष्ट और हाइजीनिक है ।

Contact : Ajay verma 9953753769 , 9716316892

Email : faridabadrepoter@gmail.c

LEAVE A REPLY