उत्तर प्रदेश : स्कूल भेजनें जा रहें बाबा व पोते की सड़क दुर्घटना में मौकें पर हीं दर्दनाक मौत

0
1148
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) कोतवाली क्षेत्र कें लखनऊ – बनारस नेशनल हाइवे  पर स्कूल भेजनें जा रहें बाबा व पोते की सड़क दुर्घटना में मौकें पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस नें  शव कों कब्जें लेकर पीएम के़ लिए भेज दिया हैं । वहीं पुलिस नें ट्रक सहित चालक अपनें कब्जे में लें लिया हैं । प्राप्त जानकारी कें अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कोतवाली क्षेत्र कें अमिलहरा मजरें बारा गांव निवासी विशम्भर त्रिवेदी अपनें पुत्र सुरेंद्र त्रिवेदी कें छः वर्षीय पुत्र रितिक कों साइकिल सें गांव स्थति  महाराजा देवी मेमोरियल मान्टेसरी स्कूल में भेजनें जा रहें थें वों जैसें हीं गांव सें निकलकर नेशनल हाइवें पर पहुचें हीं थें कि इसी बीच लखनऊ की तरफ सें आ रहीं ट्रक संख्या यूपी  33  ऐट 3750 नें तेज रफ्तार कें चलतें 60 वर्षीय बृद्ध व पोते कों रोंदतें हुयें निकल गयी । और मौकें पर हीं  बाबा व पोते की  घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी  आस पास कें  खेतों में कार्य कर रहें मजदूरों व  पुलिस की मदद सें ट्रक चालक राघुराज सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी कानपुर देहात कों ट्रक सहित पकड़ लिया और कोतवाली लें आयी । वहीं विशम्भर त्रिवेदी व उसकें  पोतें की मौत सें गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हैं हादसा इतना भयानक था की देखकर लोगों कें रोंगटे खड़े हो गयें ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY