TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के सिधौर ब्लॉक के सादुल्लापुर निवासी रिया पटेल पुत्री हरिकेश ने मुश्किल हालात में प्रदेश में 17 रैंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। जो कक्षा 10 की परीक्षा प्रथम स्थान के साथ पास करके 600 में 548 अंक प्राप्त किए। रिया पटेल के पिता एक किसान हैं इनकी परिवारिक स्थित काफी डामाडोल है । रिया पटेल के पिता ने मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानी और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आपको बताते चलें कि रिया पटेल पास के ही एच एल बी पब्लिक इंटर कॉलेज निकट पेट्रोल पंप कोठी में अपनी पढ़ाई की उनका मानना है कि यहां पर अच्छा माहौल और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुभवी शिक्षक भी है रिया पटेल ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मेरा एक दिनचर्या बना हुआ था जो स्कूल में पढ़ाया जाता था उसको घर पर जाकर पुनरीक्षण करती थी उसके बाद घर में लगभग 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी जिसका फल सामने है। इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे माता-पिता व शिक्षक का है जो हमको इस मुकाम तक लाने में अपना योगदान दिया। जब इसके बारे में एच एल बी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बात करते हुए बताया कि। हमारे स्कूल की पढ़ी हुई रिया पटेल प्रदेश में 17 रैंक प्राप्त करके स्कूल का ही नहीं पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। वही स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने रिया पटेल को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।
बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com