‘उजड़ा चमन’ के स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार

0
763

Today Express News / एक्टर सनी सिंह और करिश्मा शर्मा निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ अपनी हालिया रिलीज होनेवाली फिल्म ‘उजड़ा चमन’ को प्रमोट करने के लिए दिल्ली पहुंचे। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों एवं निर्देशक ने फिल्म से जुड़े अपनने अनुभवप साझा किए। बता दें कि 1 नवंबर को रिलीज हुई ‘उजड़ा चमन’ एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है। सनी सिंह, मानवी गगरू और करिश्मा शर्मा अभिनीत यह फिल्म एक 30 वर्षीय स्नातक की कहानी है, जिसे एक पत्नी की तलाश करने के लिए एक निर्धारित वक्त दिया जाता है। इस तय वक्त में अगर वह कामयाब रहा तो ठीक नहीं तो हमेशा के लिए ब्रह्मचारी रहने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सनी ने कहा, ‘मुझे फिल्म की कहानी पर पूरा भरोसा था। दरअसल, जब मैं ‘प्यार का पंचनामा’ कर रहा था, तब मुझे नहीं पता था कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी या नहीं। अपने लिए मैं हमेशा वैसी उस स्क्रिप्ट का चयन करता हूं जिसमें मैं बतौर कलाकार खुद को विकसित कर पाने की गुंजाइश देखता हूं। एक एक्टर के हिसाब से ‘उजड़ा चमन’ सही चयन रहा।’ वहीं, करिश्मा ने सनी और अभिषेक के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया, ‘‘प्यार का पंचनामा 2’ के बाद सनी और अभिषेक दोनों के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। यह उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव था। वे अब मेरे लिए परिवार की तरह हैं।

LEAVE A REPLY