ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत जिला में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

0
878

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA )पलवल, 31 अगस्त। ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत पलवल जिला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखे जाने की दिशा में जिलाधीश मनीराम शर्मा ने जिला क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन सदर, पुलिस स्टेशन कैम्प, पुलिस स्टेशन सिटी क्षेत्रों के लिए पलवल के तहसीलदार अनिल कुमार (8607447447) को, पुलिस स्टेशन चांदहट क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार रणसिंह (9467305047) को, पुलिस स्टेशन होडल क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर (9813233140) को, पुलिस स्टेशन हसनपुर क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल (9990051009) को तथा पुलिस स्टेशन हथीन व पुलिस स्टेशन बहीन क्षेत्रों के लिए होडल के नायब तहसीलदार धर्मबीर (8901091982) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पलवल, होडल व हथीन उपमण्डलों के उपमण्डाधीश उनके संबंधित उपमण्डलीय क्षेत्रों के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY