ईको ग्रीन लगातार शहर में कूड़ा फैक स्मार्ट सिटी को धब्बा लगा रही है : वोटर्स पार्टी

0
1035

TODAY EXPRESS NEWS : शहर फरीदाबाद मेन सोहना रोड सेक्टर 22 – 23 ग्रीन बेल्ट में इको ग्रीन द्वारा कूड़े का ढेर निरंतर जारी है जैसा कि आप देख रहे हैं भारत में चलाया जा रहा अभियान स्वच्छ भारत अभियान तो यहां कूड़े के ढेर को देखने से साफ पता चलता है कि स्वच्छ भारत अभियान किस तरीके से स्वच्छता के साथ चलाया जा रहा है इको ग्रीन की गाड़ियां दिन प्रतिदिन यहां पर कूड़े का ढेर इकट्ठा कर रही है जिससे यहां की आम जनता को कूड़े और बदबू की परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां की जनता ने इसकी शिकायत सीएम विंडो निगम कमिश्नर विधायक पार्षद सभी लोगों तक लिखित में पहुंचाई लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि इस ग्रीन बेल्ट पर जनता राज नहीं गुंडाराज जारी है यहां पर ना ही कोई कमिश्नर सुनने को तैयार है ना पुलिस अधिकारी ना विधायक ना पार्षद किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की जाती अगर इसी तरह से यह कूड़े का ढेर निरंतर लगता रहा तो स्वच्छ भारत अभियान किस तरह का अभियान रह जाएगा वोटर्स पार्टी के प्रदेश संयोजक सहीराम रावत जी द्वारा दर्शाए गए चित्र में आप देख सकते हैं कि इस कूड़े के ढेर को सेक्टर 22 23 की ग्रीन बेल्ट मेन रोड का यह हाल है यहां पर लगे हुए खंबे और तब तक तोड़ दिए गए यहां पर लगे हुए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया और ग्रीन बेल्ट को कूड़े की बेल्ट बना दिया गया यहां के स्थानीय लोगों ने वोटर्स पार्टी के संयोजक सहीराम रावत जी से शिकायत की यह शिकायत सुनने के दौरान सहीराम रावत जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के भीतर यह कूड़ा हटवाया जाएगा अगर एक हफ्ते में सुनवाई नहीं हुई तो नगर निगम का घेराव करेंगे और उसके बावजूद भी नहीं कुछ हुआ तो यहां के स्थानीय लोग मिलकर इस जगह से गंदगी को हटाएंगे और भविष्य में किसी तरह किसी प्रकार का कूड़ा यहां नहीं डालने दिया जाएगा.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY