इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब बनाकर अध्यापकों व छात्रों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में समझाया

0
1018

TODAY EXPRESS NEWS : चुनाव निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद के आदेश अनुसार आज दिनांक 27 सितंबर 2018 को फरीदाबाद 87 बडख़ल निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद आर्य व सौरव ने राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी , इलेक्शन सुपरवाइजर सुशील कुमार कणवा व इलेक्शन सुपरवाइजर राम कुमार के साथ मिलकर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब बनाकर अध्यापकों व छात्रों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में समझाया । इस अवसर पर इलेक्शन मास्टर ट्रेनर प्रेमचंद आर्य ने छात्रों के द्वारा मॉक पोल करवा वोट डलवाकर भी इलेक्शन कार्रवाई को समझाने का प्रयास किया । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी इलेक्शन सुपरवाइजर सुशील कणवा व राम कुमार ने अपने संयुक्त बयान में छात्रों को बताया की जिन छात्रों की उम्र एक जनवरी 2019 को 18 साल पूरी हो जाएगी वह भी अपना वोट बनवा सकते हैं । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सौरव ने चुनाव पाठशाला के लिए प्रयोग में किए जाने वाला बैनर के माध्यम से बच्चों को खड़ा करके चुनाव प्रक्रिया को बड़े ही विस्तार से समझा गया और बताया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मिलकर भी इस प्रक्रिया को समझा और सहयोग किया ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY