TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक एंव नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने सरकार को चेतावनी दी है कि एसवाईएल नहर का पानी दक्षिण हरियाणा के लोगों को दिलवाकर रहेंगे। चाहे हमें इसके लिए किसी स्तर पर लड़ाई लड़नी पड़े। अभय ने इस मौके पर सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर चौकी वा थानों से वसूली करने का भी आरोप लगाया। इनेलो 7 मार्च को दिल्ली में बडी रैली करके इस सरकार के खिलाफ आरपार की लडाई लडी जाएगी।
चौटाला आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में नुक्क्ड़ सभा करने आए हैं| इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लेागों से तीन वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है ना तो लेागों के खातों में 15 लाख रूपये ही आए और ना ही स्वामी नाथन आयोग की रिर्पोट को लागू किया गया। आगामी 7 मार्च को दिल्ली में आयोजित इनेलो की महारैली का निमंत्रण भी दिया उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी रैली से पहले एसवाईएल नहर की खुदाई के मुद्दे पर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो 7 मार्च को दिल्ली आयोजित रैली में आरपार की लडाई लडेगी। चौटाला ने दिया जाएगा।
चौटाला की मानें तो प्रदेश में केवल इनेलो ही ऐसी पार्टी है, जो जनता की लड़ाई लड़ रही है। फरीदाबाद के तीन विधायकों ने विधानसभा में यह सवाल उठाया था कि फरीदाबाद में अवैध निर्माण का मामला उठाया था। इनमें दो भाजपा और एक कांग्रेस का विधायक है। एक विधायक ने अपनी जान का खतरा बताया था। उस समय विधायक की मदद करने की बजाय उसकी बात को अनसुना कर दिया। लेकिन मैंने विधायक की आवाज उठाई थी। चौटाला की मानें तो मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने से केंद्रीय मंत्री कृषणपाल अपने मां को बचा नहीं पाएगा। कुछ राजनैतिक दल कृषणपाल वाली बात पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद जिस थानेदार को थप्पड़ मारकर उसका तबादला किया है, उसे वे वहीँ पर लगाएंगे।