TODAY EXPRESS NEWS : सूरजकुंड (फरीदाबाद), 02 फरवरी। 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाई गई बड़ी चौपाल व छोटी चौपाल यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मेला घूमने के बाद या पहले हर कोई यहां की देसी-विदेशी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तरफ अपने आप की खींचा चला आ रहा है। शनिवार को बड़ी चौपाल पर सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। जहां हरियाणवी कलाकारों ने नृत्य से समां बांधा तो वहीं दूसरे दिन की ज्यादातर प्रस्तुतियां विदेशी कलाकारों के नाम रही। इनमें सबसे खास रहा इजिप्ट का तन्नौरा शो, जिसे वहां के प्रसिद्ध कलाकार करीम सैय्यद ने प्रस्तुत किया। इसके साथ ही इजिप्ट के 11 से अधिक कलाकारों ने नृत्य की भी बेहतरीन प्रस्तुती दी। इसके साथ ही अफ्रीकन देश नाईजर के कलाकारों ने अपने देश की खुशहाली व प्रगति का प्रतीक फोक डांस प्रस्तत किया। घाना के कलाकारों ने केथे और घांबा नृत्य प्रस्तुत किया। इस देश के लोग अपने कपड़े खुद बुनते हैं और वही पहनते हैं। अपने नृत्य में भी उन्होंने यही दर्शाया। ट्यूनिशिया के कलाकारों ने अपनी ईद की परपंरा को दर्शाते हुए फजोहा नृत्य प्रस्तुत किया। दक्षिणी सुड़ान के कलाकारों ने अपना पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। थाईलेंड के कलाकारों ने टागवाई लोमपादगी कोकोनेट सैल डांस प्रस्तुत कर समां बांधा और अपने देश की संस्कृति के तीनों रंग प्रस्तुत किए। कीर्गिस्तान, युगांडा व अफ्रीका के देश सशुल्ज के कलाकारों ने अपनी-अपनी लोक प्रस्तुती दी। वहीं थीम स्टेट महाराष्ट्र के कलाकारों ने भी यहां पर जमकर रंग बिखेरे। लावणी नृत्य की लगातार दूसरे दिन भी धूम रही। वहीं छोटी चौपाल पर दूसरे दिन पंजाबी लोकनृत्यों व लोकधुनों ने दर्शकों को जोड़े रखा। यहां पंजाब से पहुंचे लोक कलाकारों ने पंजाबी संस्कृति के रंग बिखेरती अपनी प्रस्तुती दी। वहीं साथ ही में इस बार खास तौर पर तैयार किया गया हरियाणवी लोक कलाओं के मंच पर भी हरियाणा के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती लगातार जारी रखी। इस दौरान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, कमिश्नर जी अनुपमा, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जी मधुर कुमार हरियाणा राज्यपाल परिषद के आजीवन सदस्य वीपी नागर, एडीएम विवेक भारद्वाज, जगमोहन रावत भी मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )