इको गाड़ी में आए चोरों ने आधा दर्जन गाड़ियों की बैटरी चुराई

0
963

TODAY EXPRESS NEWS : रात में घूमने वाली इको गाड़ी से जरा सावधान हो जाए क्योंकि इको में सवार होकर चोर आपके घरों के सामने खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करके ले जाते हैं जी हां चौंकिए मत यह सच है ताजा मामला बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से एक बार फिर सामने आया है जहां बीती रात इको गाड़ी में आए चोर घरों के सामने खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों से डोनट खोलकर बैटरी चोरी कर कर फरार हो गए चौकानेवाले बात तो यह है कि चोरों के इतने हौसले बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है जरा आप भी एक बार इको गाड़ी में आने वाले चोरों की करतूत देख लीजिए जोकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है यह कोई पहली वारदात नहीं है इससे पहले भी चोर करीब दो दर्जन कारों से बैटरी हां चुरा चुके हैं उसके बाद भी पुलिस इन चोरों पर लगाम नहीं लगा पाई है जिससे गुस्सा है कॉलोनी वासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई।  गाड़ी मालिक की मानें तो रात को गाड़ी अच्छे से खड़ी की गई थी सुबह उठकर गाड़ी ले जाने लगा तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई । बोनट खोल कर देखा तो गाड़ी में बैटरी ही नहीं थी।  उसके बाद लोगो पुलिस चौकी में कंप्लेंट की।पुलिसकर्मी श्रीराम ने बताया कि  हमें  गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की  सूचना मिली है  सूचना के आधार पर  और सीसीटीवी फुटेज देखते हुए  मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही  चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY