इंसानियत शर्मसार – नवजात बच्ची को दफनाया गड्ढे में !

0
1419

TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में गड्ढे में दबायी गयी एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस बच्ची के शरीर पर इलाज के दौरान लगाई  गयी ड्रिप भी  मिली है।  सबसे पहले  मैदान में पतंग उड़ा रहे दो बच्चो ने गड्ढे में दबाये गए शव के हाथ और पाँव देखे और फिर शोर मचा दिया। आस पास के लोग यहाँ इकठ्ठा हो गए  और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लेकिन पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर उसके बाद बयान देने की बात कह रही है. मौके पर मौजूद लोगो  ने इसे निहायत ही शर्मनाक घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।  

महेश & अरुण – चश्मदीद
      
मौके पर मौजूद लोगो  ने इसे निहायत ही शर्मनाक घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।   लोगो का कहना था की एक तरफ  सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात  करती  है वहीँ समाज में आज भी लोग इस तरह के नीच काम कर रहे है. लोगो का मानना था की ऐसा लगता है की इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो  गयी होगी या फिर बच्ची को ज़िंदा ही दफन किया गया है. 
 
मौके पर पहुंची पुलिस से जब इस मामले की जानकारी मांगी गयी  तो वह मामले की जांच के बाद कुछ बोलने की बात  कहकर चले गए. 
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY