TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) इंटरनेशनल एसोसिएशन लायंस क्लबस-रीजन कॉन्फ्रेंस (रीजन-1) डिस्ट्रिक-321-A1,आशा-2018 द्वारा अरावली गोल्फ क्लब में रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन रीजन चेयरमैन रवि वोहर के सौजन्य से किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत राष्टगान से हुई । वहीं छात्रा नेंसी गिरधर ने ईश वंदना प्रार्थना की।इस मौके पर आए हुए लायंस मेंबर्स का स्वागत लायंन अनिल अरोड़ा और को चेयरमैन आरके गुप्ता ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे चीफगेस्ट डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा सीनियर ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्य्रकम की शुरुआत की लॉयन राजेश गुप्ता लायन आरके गुप्ता और एनके गुप्ता ने आए हुए गेस्टों का स्वागत बुके द्वारा और माला द्वारा किया ।
इस मौके पर 5 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। इस मौके पर को-चेयरमैन आरके गुप्ता ने रीजन चेयरमैन रवि वोहरा और चेयरमैन आरके बंसल का रीजन कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन करने के लिए बुके द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक-321-A1,आश-2018 द्वार थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए 11 हजार रुपये की सहायता राशि संस्था के अध्यक्ष रविंद्र डुडेजा को दी गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा ने अगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी । वहीं संबोधन में कहा कि जरुरतमंदों की मदद के लिए क्लब ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहे । क्लबों के द्वारा किए गए समाजिक कार्यों की चर्चा अन्य शहरों और स्टेट में होती है। यह काफी गर्व की बात है। इसके लिए आप सब सभी बधाई के पात्र है।कार्यक्रम के अंत मेंं321-A1 के प्रधान बने लॉयन सीएल जैन को बेस्ट प्रधान के लिए अवॉर्ड दिया गया। वहीं विभिन्न क्लबों सें आए सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायन सतीश आहुजा लायन आरपी हंस लायंन आर के चिल्लाना लॉयन राजन भाटिया लायन अनिल अरोड़ा लायन महेश बांगा लायन सुधीर चौधरी लायन अनुराग गर्ग लायन राजेश गुप्ता लायन अरुण गुप्ता सहित अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।