इंडिया ए टीम के कोच विजय यादव ने टी 20 कप क्रिकेट टूनामेंट का किया उद्घाटन

0
1277

TODAY EXPRESS NEWS फरीदाबाद : यंग हरियाणा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर T20 कप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडिया ए टीम के कोच विजय यादव और भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा उपस्थित थे विजय यादव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पर बच्चों की प्रतिभा निखर कर आती है जिस तरह क्रिकेट का दौड़ बढ़ता जा रहा है और उसी तरह बच्चो का भी जोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इस टूनामेंट के आयोजक रोहताश चौधरी ने बताया कि ये सारे मैच फतेहपुर बिल्लोच में खेले जाएंगे जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए और उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा I

पहला मैच काव्या इंडस्ट्री और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया यह मैच 20-20 ओवर का था काव्या इंडस्ट्री ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्यण लिया और पहेले बल्लेबाजी करते हुए महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन बनाए ,टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल डागर ने 39 गेंदों पर 16 रन ,दीपांश ने 20 गेंदों पर 9 रन और गोपाल नैन ने 16 गेंदों पर 8 रन बनाए I काव्या इंडस्ट्री की और से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए ,प्रमोद चंदीला ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट और शवाज खान ने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए काव्या इंडस्ट्री ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बना लिए और काव्या इंडस्ट्री की और बल्लेबाजी करते हुए राहुल दलाल ने 23 गेंदों पर 22 रन बनाए और दीपक चंदीला ने 29 गेंदों पर 16 रन बनाए और शवाज खान ने 17 रन बनाए और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आचल ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए और परवीन डागर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए और काव्या इंडस्ट्री ने 6 विकेट से यह मैच में जीत हासिल की और शवाज खान को मैन ऑफ दा मैच चुना गया ।
 
इस मोके पर चोधरी जीतराम फोगट चैयरमैन इंडस्ट्रील एसोसिएशन ,पवन रावत ,दिनेश मलिक अमीरचंद पी टी आई ,महेंदर सरपंच ,जगदीश जिला पार्षद ,कोच सुनील चौधरी ,कोच जयप्रकाश(जे पी) जितेंदर चौधरी ,विष्णु ठाकुर ,किशन कुमार ,संजय कुमार ,उपस्थित थे. 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY