आरडब्ल्यूए सेक्टर-29 के चुनावों को लेकर गहमागहमी हुई तेज

0
747

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। रेजिडेंट वेलफेयर एसो. सेक्टर-29 हाऊसिंग बोर्ड के चुनावों को लेकर इन दिनों सेक्टर में गहमागहमी तेज होने लगी है। निवर्तमान प्रधान जगजीत सिंह पुन: प्रधान पद के लिए खड़े हुए है वहीं महासचिव पद के लिए अरुण श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल यादव चुनाव मैदान में उतरे है। रविवार को सरदार जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ पूरे सेक्टर में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। जगजीत सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व वाली आरडब्ल्यूए टीम ने पिछले तीन सालों के दौरान सेक्टर में न केवल जनसुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया बल्कि सुरक्षा की नजर से भी बेहतर कार्य किए है। उन्होंने कहा कि तीन सालों में उन्होंने पूरी ईमानदारी से बिजली, पानी, सीवरेज व सुरक्षा प्रबंधन के अलावा सेक्टर के मुख्य मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे है और अपने लिए समर्थन मांग रहे है और अगर जनता ने उन्हें पुन: प्रधान बनने का मौका दिया तो वह सेक्टर-29 को फरीदाबाद का अव्वल सेक्टर बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि सेक्टर-29 आरडब्ल्यूए के चुनाव एक सितंबर को होने है। जनसपंर्क अभियान के दौरान उनके साथ बीके गिरी, अशोक खुराना, अनमोल, गुलशन कुमार, मनीष नारंग, अनिल भंडारी, राजेंद्र मिश्रा, हरीश आजाद, देवेंद्र सिंह, कुलदीप, एलसी शर्मा, पीएन हांडा, चंद्रभान अरोड़ा, सोमनाथ पाहवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY