TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आरक्षण विरोधी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन जाट भवन फरीदाबाद में आयोजित किया गया जिसमे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, जम्मूकश्मीर, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, आँध्रप्रदेश, तेलंगाना से आरक्षण विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इस मौके पर आरक्षण विषय पर पूरे देश से आये आरक्षण विरोधी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि अगर आरक्षण को समाप्त करना है तो पीढित वर्ग को एकजुट होकर आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासियों के पक्ष में प्रचार और मतदान करना होगा जब तक आपका आरक्षण-विरोध वोट के रूप में परिवर्तित होकर ईवीएम में दर्ज नहीं होगा तब तक किसी भी सरकार के कानों पर जू भी नहीं रेंगेगी, लोकतंत्र के दौर में वोट से बडा कोई हथियार कोई नहीं है आपका वोट ही पिछले 70 वर्षों से राजनितिक पार्टियों और उनके नेताओं को आरक्षण का जहर घोलने की ताकत देता आया है आपके वोट से ही सरकार बनती है और उसके नेता आपके बच्चों के भविष्य को अपने पैरो तले रोंदते आये हैं
आरक्षण विरोधी पार्टी कोई राजनितिक विकल्प नहीं बल्कि आरक्षण की समस्या से जूझ रहे हमारे बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए हमारी मज़बूरी है, आज आरक्षण से पीढित वर्ग को अपना वोट आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासियों को देने आवश्यकता है आपका वोट ही आपको आरक्षण जैसी समस्या से छुटकारा दिला सकता है। आरक्षण के द्वारा योग्य प्रतिभाओं का गला घोटकर अयोग्य व नाकारा लोगों को इंजीनियर व वैज्ञानिक बनाया जा रहा है जिससे हमारा देश न सिर्फ आर्थिक दृष्टि से बल्कि तकनीकि में भी पिछड रहा है आज इजराइल और गाजा पटटी जैसे छोटे देशों से हमें हथियार और लडाकू बिमान खरीदने पड रहे इससे ज्यादा शर्म की बात कोई नहीं।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय और प्रदेशो की आरक्षण विरोधी पार्टी कार्यकारिणियों का पुनर्गठन भी किया गया। एवं राष्ट्रिय कार्यकारिणी की सर्व सम्मति से पिछली कार्यरत कार्यकारिणी में कुछ बदलाव करते हुए बाकी सभी पदाधिकारियों को यथावत रखा गया बदलाव के रूप में प्रताप शर्मा जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया राघवेन्द्र शुक्ला जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सतीश शर्मा जी को राष्ट्रीय सचिव के रूप में चयनित कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया राजस्थान प्रदेश संरक्षक सीताराम शर्मा जी ने सुन्दर सिंह को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नोमिनेट किया जिन्हें सर्व सम्मति से चुन लिया गया गुजरात से भंवर लाल शर्मा जी को गुजरात प्रदेश प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया, मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी के रूप में चंद्रप्रकाश भटनागर जी को जिम्मेवारी सौंपी गयी, वेदप्रकाश तिवारी जी को विहार प्रदेश प्रभारी बनाया गया , जम्मू कश्मीर से सतपाल शर्मा जी प्रदेश प्रभारी, रामपाल सेठ प्रदेश अध्यक्ष एवं मदनलाल नारद प्रदेश महासचिव के रूप में, उत्तर प्रदेश प्रभारी राजीव दुबे जी, के अलावा अन्य सभी प्रदेशों की कार्य-कारिणी पुनर्गठन होने तक यथावत रहेंगी,