“आप” सोशल मिडिया टीम ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर- कुलदीप कादयान

0
1036

TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़ | आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द व सोशल मिडिया प्रदेश प्रभारी कुलदीप कादयान ने आज रोहतक में सोशल मिडिया पर चुनाव –प्रचार की रणनीति बनाई | चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करते हुए सोशल मिडिया टीम चुनाव को लेकर प्रचार करेगी | फेसबुक, व्हाट्सअप्प, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर पार्टी की नीतियों व दिल्ली के एतिहासिक कामों को जनता तक पहुचाएंगे | इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में सोशल मिडिया टीम का गठन किया ही | जिसमे प्रत्येक लोकसभा से 2 सोशल मिडिया प्रभारियों को नियुक्त किया है जो फेसबुक, व्हाट्सअप्प, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर नजर रखेंगे |

कुलदीप कादयान

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द की सहमति से कुलदीप कादयान ने सोशल मिडिया की लिस्ट जारी की और जल्द ही आप व जजपा की सोशल मिडिया प्रभारियों की संयुक्त बैठक होगी |

नवीन जयहिन्द

http://विशेष फिल्म है “ब्लैकबोर्ड बनाम व्हाइटबोर्ड”

*सोशल मिडिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ——-*

रणधीर सिंह चौहान, मोहित बाल्यान, मनीष भारद्वाज, ऋषभ मल्होत्रा, अमित मंगला, संजय सिंह, तेजपाल सिंह, अमित हिंदुस्तानी, भूषण मित्तल, अंकित कादयान , गौरव गोयल, सुरेंदर नांगल, गौरव , जगजीत सिंह, तरसेम सिंह, चंदन थरेजा, मुकेश वर्मा, हरपाल दुहन, विजेंदर यादव , अजय ढाका, राहुल, सलीम खान मेवाती, गुलशन संघौर, कुलदीप शर्मा , आशीष जैन, अनिल चंदेल

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY