‘आप’ पार्टी का बडख़ल विस क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

0
800

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन बडख़ल विधानसभा स्थित भड़ाना भवन में आप नेता धर्मबीर भड़ाना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के हरियाणा प्रभारी नवीन जयहिन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार करने और हर बूथ पर ‘बूथ वीर’ की नियुक्ति करने को कहा। जोकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। श्री जयहिंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 1 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली के लिए भी निमंत्रण दिया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। रैली को पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं सम्बोधित करेगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष रणबीर चंदीला एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी पर चलने वाली पार्टी है। दिल्ली की जनता ने उपचुनावों में पार्टी को पुन: मौका देकर यह दिखा दिया है कि लोग पार्टी की कार्यशैली और विचारधारा से संतुष्ट हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री केजरीवाल ईमानदार एवं स्पष्टवादी नेता हैं, उनके नेतृत्व में कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली ‘महारैली’ होगी, जोकि हरियाणा का दिशा-निर्देश तय करेगी। उक्त नेताओं ने कहा कि आने वाला समय ‘आप’ पार्टी का है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंद के नेतृत्व में धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल से माधव झा एवं श्रीकांत को शामिल कराया तथा एनआईटी से सतीश फौगाट को पार्टी में शामिल कराया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता, सुनील ग्रोवर, राजूद्दीन, फरीदाबाद प्रभारी सचिन गौड, अखिल भड़ाना, रविन्द्र दलाल, रघुवर दयाल, नरेन्द्र सरोहा, विशाल नागर, हीरालाल सोनी, कुलदीप चावला, सी एस चावला, गीता शर्मा, पूनम सिनसिनवार, गीता सैनी, इमरत खान, विनय यादव, बृजेश नागर, कुलदीप चावला, डी एस चावला, राहुल बैसला, सुबेदार सत्तार, राजकुमार पांचाल, देवेन्द्र भड़ाना, पप्पू सरपंच मोहब्ताबाद, नरेश भड़ाना, जब्बार खान, तौफीक खान, सफी मोहम्मद, शोहराब खान, अनिकेत पाण्डे, अशोक त्यागी, पप्पू बनिया, जयपाल भड़ाना आदि मौजूद थे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY