TODAY EXPRESS NEWS : सूरजकुंड मेले में किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए आज मेला परिसर की नाट्यशाला में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर निकिता गहलौत के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अफसरों और कर्मियों के अलावा सरकारी और निजी हस्पतालो के स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एक्सपर्ट्स द्वारा पुलिस जवानो को किसी भी आगजनी और अन्य आपात स्तिथि में निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए गए और मॉकड्रिल के जरिये उन्हें ट्रेनिंग दी गयी। गौरतलब है की अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हर रोज हजारो की संख्या में मेला दर्शक पहुंचते है वहीँ वीकेंड पर लाखो की संख्या में दर्शक आते है। ऐसे में किसी भी आपात स्तिथ से निपटने के लिए ख़ास एक्सरसाइज की गयी जिसमे बताया गया की आगजनी होने पर कैसे निपटा जाए और घायलों को किस तरह रेस्कयू करते हुए उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाए।
अतितिक्त पुलिस कमिश्नर निकिता गहलौत ने बताया की मेले को मद्देनज़र रखते हुए आज आपात स्तिथि से निपटने के लिए एक्सरसाइज की गयी है जिसमे पुलिस फ़ोर्स के अलावा सरकारी और प्राइवेट हस्पतालो के स्टाफ ने हिस्सा लिया है। एक्सपर्ट्स द्वारा किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए उन्हें गाइडलाइंस दी गयी है की किस तरह किसी भी हादसे में घायलों को कैसे रेस्क्यू किया जाना शामिल है। उन्होंने बताया की आज ट्रेनिंग के पहले हिस्से को लेकर मॉकड्रिल की गयी है और मेला परिसर में 11 दमकल की गाड़ियां तैनात की गयी है वहीँ सरकारी हस्पताल और निजी हस्पतालो को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया की मेले के बाद भी आपात स्तिथि से निपटने की तैयारियां जारी रहेंगी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )