TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद। आने वाली बरसाती सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने गंदे पानी की निकासी हेतु उचित कदम उठाने शुरू कर दिए है ताकि लोगों को बरसाती सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बरसाती मौसम शुरू होने से पहले-पहले नगर निगम के आयुक्त मौहम्मद शाईन ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को शहर में नाले-नालियों की सफाई के कार्य को दुरूस्त करने के निर्देष दिए।
निगमायुक्त ने बताया कि इस संबंध में वार्ड नंबर-6 में नाले-नालियों की सफाई के कार्य का ठेका मैसर्स भगवती सर्विर्सिस और वार्ड नंबर-7 में बड़े-बड़े नाले नालियों सफाई कार्य का ठेका मैसर्स एम.एल. इंटरप्राइजिस को दिया जा रहा है और उसके पष्चात प्रत्येक वार्ड में विभिन्न-विभिन्न ठेकेदारों को देकर यह कार्य करवाये जाएंगे और ऐसे ठेकेदारों की ही इन नाले-नालियों की देखरेख की जिम्मेदारी होगी। इसी तरह सभी वार्डों में भी बरसाती सीजन से पहले-पहले नाले-नालियों में सफाई का कार्य दुरूस्त करवाया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि उक्त वार्ड वासियों को अगर अपने क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी हेतु नाले-नालियों की सफाई के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह उक्त ठेकेदारों (मैसर्स भगवती सर्विसिस-9213090584) तथा (मैसर्स एम.एल. इन्टरप्राइजिस-9811818066) पर संपर्क कर सकते है।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com