आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों को युवाओ ने श्रद्धांजलि दी ।

0
676

TODAY EXPRESS NEWS : बीती 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों  लेकर जहां पूरा देश शोकाकुल है और देशवासी शहीद जवानों को जगह जगह श्रधांजलि दे रहे है । वही Faridabad में भी CRPF के जवानों को कोटि कोटि नमन व विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। राजीव कालोनी में युवा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाये वही कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । यह केंडल मार्च पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर पूरी राजीव कालोनी तक निकली गयी। इस युवा टीम में भगत सिंह, आनन्द, अमित, कुलदीप,नीरज, नवीन, नितेश, शिवम् , हरीश, और सभी युवा टीम के सदस्य मौजूद रहे ओर शहीदों को भावपूर्ण श्रधांजलि दी ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY