आज से अाॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

0
1197

TODAY EXPRESS NEWS : अाॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर आ गए हैं। इससे फरीदाबाद में चलने वाले कमर्शियल 25000 ट्रकों के पहिए थम गए। हड़ताल के चलते फरीदाबाद से देशभर के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाने वाले सामान पर असर पड़ने लगा है.  एसोसिएशन ने गुरुवार से ही माल की बुकिंग करनी बंद कर दी थी । ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है उनकी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल का असर दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर भी पड़ेगा। क्योंकि कमर्शियल वाहन दिल्ली एनसीआर से माल लाते ले जाते हैं। गौरतलब है की इस हड़ताल से ट्रांसपोर्ट के कारोबार को प्रतिदिन पौने नौ करोड़ रूपये का नुक्सान होगा।  

—- हड़ताल के दौरान एक ट्रक चालक ने बताया की आज से उनका ट्रक तब तक नहीं चलेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। उसका कहना था की बेशक उन्हें तनख्वा न मिले लेकिन वह इस हड़ताल को कामयाब करने के लिए सभी एकजुट है.
हड़ताल पर जाने वाले ट्रांसपोर्टरों की ये हैं मांगें —
डीजल की कीमतें कम होनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्तर पर समान मूल्य निर्धारण होना चाहिए।
डीजल कीमतों में त्रैमासिक संशोधन होना चाहिए।
डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए।
8 रुपए लिए जाने वाले सेस को खत्म किया जाए। टोल बैरियर मुक्त होना चाहिए।
तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता होनी चाहिए। जीएसटी की छूट होनी चाहिए।
सरकार थर्ड पार्टी बीमा के दाम बढ़ाती जा रही है।
कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी से एजेंटों को भुगतान किए जा रहे अतिरिक्त कमीशन को समाप्त करना चाहिए।
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से टीडीएस समाप्त होना चाहिए।
ई-वे बिल से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं को देखते हुए नियमों में संशोधन किया जाना चाहिए।
बसों और पर्यटन वाहनों के नेशनल परमिट दिए जाएं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY