आज अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा – स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
1135

आज अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई (कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य के प्रतिनिधि महासभा )एवं नव प्रयास सेवा संगठन फरीदाबाद के सहयोग से नटराज उत्सव पैलेस सोनिया चौक नगला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया। कुल 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय मौर्य एवं  फरीदाबाद से श्रम आयुक्त श्री अजय पाल डूडी व  रेडक्रॉस से बी बी कथूरिया जी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वही अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष मौर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर हार्दिक  आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नव प्रयास सेवा संगठन फरीदाबाद से सुनील यादव, कुलदीप, जोशी जी के साथ-साथ महासभा के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण मुख्य रूप से यशवंत मौर्य, रामेश्वर कुशवाहा, संजीव कुशवाहा,  गजेंद्र मौर्य, मनोज मौर्य, पंकज शाक्य, डॉ शशिकांत कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, डॉ रघुनाथ, उपेंद्र, गजेंद्र, वीरेंद्र कुशवाहा,  योगेंद्र, डॉ कुशवाहा, गीता मौर्य, सुशील मौर्य, राजेश मौर्य, अनिल मौर्य, अमित मौर्य राहुल, हरेंद्र राणा, सुरेंद्र राणा, रिंकू राणा, सत्यवीर, कृतिका रेफ्रीजिरेशन से जगदीश एवं पप्पू कुमार मौर्य आदि के साथ बहुत से सम्मानित जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ आशीष मौर्य ने रक्तदान करने वालों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों में आगे बढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY