आजाद मोहम्मद को फिरोजपुर झिरका से इबकी बार भारी बहुमत से जिताकर भेजना: भूपेंद्र हुड्डा

0
1516

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात की सियासी राजधानी बड़कली चौक पर फिरोजपुर झिरका व नगीना क्षेत्र के कई हजार लोगों को जनक्रांति यात्रा में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका सीट से मेरे साथी आजाद मोहम्मद को इबकी बार भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजना है। जो प्यार और मान सम्मान मिला है मैं उसे कभी नहीं भूला सकता। पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1 जुलाई को कहा था कि आजाद मोहम्मद मेरे संघर्ष के साथी है और आपके इलाके के लिए उसने खूब काम कराएं हैं। वो मेरे पास जब भी आए आप लोगों के काम के लिए आए। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आजाद मोहम्मद की अपील पर आज मैं कहकर जा रहा हूं, घोषणा करके जा रहा हूं यदि हमारी सरकार हरियाणा में आई तो नगीना में यूनिवर्सिटी खुलेगी। ड्राइविंग कॉलेज खुलेगा। प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ होंगे। उन्होंने कहा कि’ मैं रातभर सोचता रहा मेवात में आकर जितना प्यार मुझे मिला। उसका कर्जा कैसे चुकाउंगा। इसीलिए आप लोगों से  अपील है इस बार भाई आजाद मोहम्मद को विधानसभा पहुंचाना है, जितनी भी समस्याएं है वह अब मेरी होंगी। विकास के मामले में ये विधानसभा क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा। जितने भी कार्यकर्ता व वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहे है उनका मान-सम्मान सरकार आने पर होगा। उल्लेखनीय है कि अब से पहले फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के कई नेता कांग्रेस टिकट की ताल ठोक रहे थे। लेकिन हुड्डा के एकतरफा बयान ने विरोधियों की नींद हराम कर दी है। टिकट की स्थिति साफ होने से पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं पूर्व मंत्री तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव आजाद मोहम्मद के आवास पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाषण की सराहना की। जो बागी एवं कांग्रेस पार्टी से निष्कासित लोग फिरोजपुर झिरका सीट से टिकट का अरमान  पाले बैठे थे उनकी जुबान बंद हो चुकी है। भारी तादाद में सरपंचों व लोगों ने चौधरी आजाद मोहम्मद का दामन थामा है। टिकट साफ होने से लोगों में खुशी  की लहर है। लोगों ने बिसमरी बाबू को धोखेबाज व जनता को बरगलाने वाला बताया है। और झूठ फरेब की राजनीति करने का आरोप लगाएं हैं। अबतक लोग टिकट की स्थिति साफ नहीं होने की वजह से कोई फैसला नहीं कर पा रहे थे। लोगों चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद और चौधरी आजाद मोहम्मद जिंदाबाद के नारे लगाए। भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प दोहराया। लोगों ने कहा कांग्रेस ने जितने विकास कार्य आजाद मोहम्मद के नेतृत्व में नगीना व फिरोजपुर झिरका में कराए, उतने कभी नहीं  हुए। उनमें लड़कियों के लिए 12वीं का स्कूल, जेबीटी/बाइट, मांड़ीखेड़ा अस्पताल से 205 करोड़ की रेनीवैल परियोजना आरंभ की, बिजली उपमंडल, नगीना कॉलेज का नया भवन, अल आफिया 100 बैड, नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगीना में 4 वाटर बूस्टर, मैडिकल कॉलेज का ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांड़ीखेड़ा अस्पताल में जीएनएन कॉलेज बनाया। वहीं नगीना तिजारा सड़क, रीजनल सेंटर नगीना, रीठट बिजलीघर, बडकली बस अड्डा, उपतहसील को अपग्रेड करना व अकेले नगीना क्षेत्र में दर्जनभर घोषणाएं की। फिरोजपुर झिरका के घमाला  में 220 मेगावाट बिजलीघर, बडेड, साकरस समेत 4 अन्य गांवों में 63 मेगावाट के बिजलीघर बनवाएं। फिरोजपुर झिरका में उप जिला बस डिपो, सड़कें, परिवहन, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली और पेयजल की  व्यवस्था कराई।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY