आग लगने से बेघर हुये रोहिंग्या मुसलमानो को एक लाख रुपए देकर BSP नेता जावेद अहमद ने मदद की।

0
1257

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: फिरोजपुर नमक मेवात में रोहिंग्या मुसलमानों की झुग्गियों में लगी आग से बेघर हुए 57 परिवारों की मदद के लिए बसपा नेता व समाजसेवी जावेद अहमद रविवार की देर शाम पीड़ितों से मिलने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और फ़िरोतोर पर पीड़ितों को एक लाख रुपये ओर 10 क़ुरान शरीफ देकर मदद की। वही जावेद ने पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

 कांग्रेस के जिला युवा उपाध्यक्ष शाहिद पतेरिया ने बताया कि उसके पास जावेद का फोन आया और उसने हालात की जानकारी मांगी। वही थोड़ी देर बढ़ी जावेद गांव फ़िरोज़पुर नमक पहुंचे जहां पर वह ओर गांव के सरपंच हनीफ भी मौके पर मौजूद था। फिरोजपुर नमक पीड़ितों के पास पहुँच कर उन्हों के रोजा इफ़्तयारी का ओर सहरी का इंतजाम व जरूरत की चीजें मुहिया कराई। मोके पर चौधरी जावेद अहमद,चौधरी महताब अहमद मेवात युथ के केई युवा मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY