TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,26 नवंबर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने बताया कि स्थानीय न्यायिक परिसर में आगामी 8 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालते राजस्व तथा न्यायिक सभी अदालतों में लगाई जाएगी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिनियम 138 के तहत सभी एन आई एक्ट ,बैंक रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट केस, बिजली व पानी से संबंधित ऐसे केस जो कंपाउंड ना हो को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा क्रिमिनल कंपाउंड मैट्री मोनल एवं अन्य सिविल डिस्प्यूट केस जिनमें आपसी सहमति हो को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्विस मैटर के केशों को भी शामिल किया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )