आगामी 23 दिसंबर को राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की होगी विशाल जनसभा : रणवीर सिंह शर्मा

0
889

TODAY EXPRESS NEWS : आज राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के अध्यक्ष रणवीर सिंह शर्मा का फरीदाबाद आगमन हुआ, अध्यक्ष के फरीदाबाद पधारने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया | राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के अध्यक्ष  रणवीर सिंह शर्मा ने कहा कि आने वाली 23 तारीख को बल्लभगड़ दशहरा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा | जिसमे मोजूदा सरकार की नाकामियों और बेरोजगारी के मुद्दों को उजागर किया जाएगा | शर्मा जी ने मोजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि सरकार ने जो वादे किए थे उन पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है |  शर्मा ने अपनी टीम के साथ यह संकल्प लिया है कि अब मौजूदा सरकार ने जो जनता के साथ जो अत्यचार किये है, जनता से उनका हक को छीनने का काम किया है । हम जनता के हक को दिला कर रहेंगे ,लोकस्वराज लाकर रहेंगे जिसमे जनता की भागीदारी रहेगी ।श्री शर्मा जी के साथ फरीदाबाद के सभी पदादिकारी मौजूद रहे जिसमे :- श्री जगदीश सिन्हा जी,लखन शर्मा जी ,धरमवीर भड़ाना जी ,सहदेव जयहिंद जी,सुनील सरधाना जी,लक्ष्मण शर्मा जी ,विनोद सिकरवार जी,ममता जी ,सुमन खरबंदा ,ललित चौधरी जी,राम सोलंकी जी ,विनोद शर्मा जी व अन्य कार्यकर्ता गन मौजूद रहे ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY