TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,14 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आगामी 19 नवंबर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में खुले में शौच से मुक्ति को बरकरार रखने के लिए 19 नवंबर को शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी इस अभियान को बरकरार रखने में अव्वल रहने वाले देश के 3 राज्यों व10 जिलों को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला के सभी गांवो में लोगों को आंगनवाड़ी वर्कर और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियो, स्कूली विद्यार्थियों, महिला समूहों, आंगनवाड़ी वर्कर तथा समाज सेवीओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान को कारगर बनाने के लिए खंड स्तर पर बीडीपीओ, ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों की पेंटिंग, लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )